लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अनुराग ठाकुर ने विंग कमांडर नमांश सयाल को दी श्रद्धांजलि, शहीद के घर पहुंचे और परिजनों से की भेंट

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विंग कमांडर नमांश सयाल की शहादत पर देश शोकाकुल है और हिमाचल ने अपना एक वीर, कर्तव्यनिष्ठ व निर्भीक सपूत खो दिया। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शहीद के पैतृक निवास पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नमांश सयाल ने राष्ट्र सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे देश कभी भूल नहीं सकेगा।

कांगड़ा

पैतृक घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात
अनुराग ठाकुर ने परिवार से बातचीत कर ढांढस बंधाया और कहा कि देश नमांश जैसे वीर वायुसेना अधिकारी का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने परिजनों के दुख में साथ खड़े रहने का संकल्प जताया और कहा कि शहीदों के परिवारों का सम्मान व सहयोग सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शौर्य, समर्पण और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विंग कमांडर नमांश सयाल की वीरता, अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि नमांश ने फाइटर पायलट के रूप में राष्ट्र की रक्षा में जो योगदान दिया, वह हमेशा भारतीय वायुसेना और देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेगा।

देश ने एक साहसी अधिकारी खोया — अपूरणीय क्षति
अनुराग ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नमांश सयाल का जाना सिर्फ एक परिवार की हानि नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का नुकसान है। देश उनके बलिदान को सिर झुकाकर नमन करता है और गर्व के साथ उन्हें याद रखेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]