लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अनुराग ठाकुर के काफिले में शामिल गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

SAPNA THAKUR | Nov 6, 2021 at 1:18 pm

HNN/ हमीरपुर

प्रदेश के जिला हमीरपुर में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के काफिले में शामिल 3 गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वाहन में अनुराग ठाकुर सवार थे उसे नुक्सान नहीं पहुंचा है। तो वहीं गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 सुरक्षाकर्मी घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि अनुराग ठाकुर इन दिनों गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर थे। केंद्रीय मंत्री समीरपुर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे, इस दौरान सर्किट हाउस हमीरपुर के समीप काफिले में चली गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में दो पुलिस जवान घायल हुए जिन्हे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841