HNN/ सोलन
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर स्कूल में ही घुस गया जिससे वहां पार्क किए गए दो वाहन भी चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि, गनीमत यह रही कि मौके पर स्कूली बच्चे और कोई अन्य मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा जानी नुक्सान हो सकता था। वहीं घटना के बाद से स्कूल के स्टाफ सहित बच्चे भी सहम गए है।
बता दें, सोलन-शामती बाईपास पर मंगलवार सुबह यह हादसा पेश आया है। चंडीगढ़ की तरफ से आ रहा इंडियल ऑयल का टैंकर उतराई में तिखा मोड़ होने की वजह से सीधा दुर्गा पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग में घुस गया। इस दौरान स्कूल के बाहर पार्क की गई 2 गाड़ियां भी चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत है कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





