HNN/ शिलाई
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सीमांत इलाके में आज एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है जिसमें तीन युवकों ने अपनी जान गवा दी है। मृतकों की पहचान दिलशाद उर्फ़ दिल्ला (24) पुत्र इब्राहिम निवासी नेरवा, पामीश रांटा (34) पुत्र रमा नन्द रांटा व विक्रम हिमटा (31) पुत्र रमेश हिमटा निवासी कोटी सरांह, ग्राम पंचायत पौड़िया, तहसील नेरवा के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार मारुती ब्रेज़ा कार में सवार होकर तीन युवक नेरवासे विकासनगर (उत्तराखंड) की तरफ जा रहे थे कि तभी ईछाडी बांध से करीब छह किलोमीटर पहले गाडी 500 फ़ीट नीचे टौंस नदी के किनारे जा गिरी। देर रात को हुई इस घटना का पता सुबह के वक्त चला जिसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना कालसी पुलिस को दी गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लिया।