लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत, दो घायल

Ankita | 12 मार्च 2023 at 10:46 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के नोहराधार में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो घायल हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

मृतक की पहचान चरण दास पुत्र गलाबु राम गांव अरलू ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नौहराधार के रूप में हुई है जबकि एक घायल की पहचान (18) सुनील कुमार पुत्र रणदीप गांव अरलू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकरी के मुताबिक, चालक समेत दो मजदूर पिकअप गाड़ी में सवार होकर लाना चेता की ओर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही पिकअप गाड़ी बोगधार के समीप पहुंची तो चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

घायलों को उपचार के लिए नोहराधार सीएचसी लाया गया है। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि डीएसपी मुकेश कुमार ने की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। तो वहीं प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर घायलों को 5000 व मृतक के परिजनों को 20,000 की राशि प्रदान की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें