Swift-car-fell-into-a-deep-.jpg

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्विफ्ट कार, 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

मृतक आईपीएच विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के पद पर था कार्यरत

HNN/ किन्नौर

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। मामला किन्नौर जिला के हंगरंग वेली के कैंची मोड़ के समीप का है, यहां एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान छोमिद दोर्जे (52) निवासी मालिंग के रूप में हुई है। जोकि आईपीएच विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने पूह स्वास्थ्य केंद्र से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक, छोमिद स्विफ्ट कार(HP 27A 1856) में सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह हंगरंग वेली के कैंची मोड़ के समीप पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में कार सवार व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एवं एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: