HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि टिप्पर चालक वहां से फरार हो गया है।
मृतक की पहचान 29 वर्षीय वीरेंद्र निवासी पनोग के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज का आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, एक टिप्पर डोम के बाग़ से हरिपुरधार की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह संगडाह-हरिपुरधार मार्ग पर डोम के बाग़ के समीप पहुंचा तो चालक टिप्पर से संतुलन खो बैठा, जिस कारण टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में वीरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि टिप्पर चालक वहां से फरार हो गया। उधर, प्रशासन की ओर से तहसीलदार संगड़ाह ने मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार की राशि प्रदान की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group