लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अटल टनल समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, दो दिन मौसम रहेगा…..

SAPNA THAKUR | 4 मार्च 2022 at 10:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते रोज मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और पहाड़ों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसे और कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से एक बार फिर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर तेज हो गई है।

बता दें कि अटल टनल रोहतांग और लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में गुरुवार को हल्की बर्फबारी हुई। मनाली की ऊंची चोटियों समेत माउंटीनाग, दियार, बेखली, मानतलाई, खीरगंगा व रशोल में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। भरमौर के मणिमहेश कैलाश, कुगति, चौबिया, सुप्पा, बड़गाम, भरमाणी सहित अन्य ऊपरी चोटियों पर तीन से चार इंच तक ताजा हिमपात हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। छह और सात मार्च को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]