HNN/ मनाली
पर्यटक इन दिनों अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल होकर सिस्सू तक बर्फीली वादियों का आनंद ले रहे हैं। बर्फ को देखने का क्रेज पर्यटकों में इतना है कि कड़ाके की ठंड भी उन्हें नहीं रोक पा रही है। पर्यटक नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू पहुंचकर बर्फ में अठखेलियां कर रहे है।
बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी मनाली का पर्यटन कारोबार बढ़ गया है। वीकेंड के दौरान हज़ारों पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे है। पर्यटन कारोबारियों को क्रिसमस, नववर्ष और विंटर कार्निवाल में पर्यटकों की आमद में और उछाल आने की उम्मीद है।
मनाली के साथ मणिकर्ण और तीर्थन वैली में भी सैलानियों ने कदमताल भी एकाएक बढ़ने से व्यवसायी खुश हो गए हैं। होटलियर ने कहा कि बर्फबारी से मनाली के पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। उन्होंने कहा कि इससे मनाली के हर वर्ग के कारोबारी को रोजगार मिला है।