नाहन शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मेडिकल कॉलेज की भीड़भाड़ से राहत मिल गई है। विधायक अजय सोलंकी ने चौगान में सामान्य ओपीडी की शुरुआत की, जहां जांच, टीके और दवाइयां भी उपलब्ध होंगी।
नाहन
भीड़भाड़ से राहत, चौगान में नई सुविधा
विधायक अजय सोलंकी ने चौगान मैदान के पास स्थित पुराने पीजी कॉलेज कैंपस में सामान्य ओपीडी का शुभारंभ किया। यहां परामर्श के साथ-साथ सामान्य जांच, ब्लड टेस्ट, एंटी वेनम और एंटी रेबीज टीके उपलब्ध होंगे। ब्लड टेस्ट के सैंपल सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक लिए जाएंगे और रिपोर्ट दोपहर 3:30 बजे तक मिल जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दूर-दराज के मरीजों के लिए बड़ी राहत
इस सुविधा के शुरू होने से शहरवासियों और दूरदराज से आने वाले मरीजों को अब प्राथमिक परामर्श और सामान्य इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। विधायक ने बताया कि भविष्य में मेडिकल कॉलेज की अन्य ओपीडी भी यहां शुरू करने का प्रयास किया जाएगा और अतिरिक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की गई है।
लिफ्ट का शुभारंभ और नई योजनाएं
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में नई लिफ्ट का भी शुभारंभ हुआ, जिससे मरीजों और परिजनों को सुविधा होगी। विधायक ने परिसर में हिमाचल निर्माता की मूर्ति लगाने की भी घोषणा की। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यह कदम भीड़ कम करने और मरीजों को समय पर परामर्श उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group