लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


प्रतिकूल मौसम भी नहीं डिगा पाया जज्बा : एसपी निशिचंत नेगी ने एनएसएस तिरंगा यात्रा में युवाओं के राष्ट्रप्रेम की सराहना की

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। बारिश और खराब मौसम के बावजूद युवाओं का जोश और देशभक्ति देखते ही बन रही थी।

नाहन

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ
डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की एनएसएस इकाई की तिरंगा यात्रा को जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निशिचंत नेगी और प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ट्विंकल राठी ने किया।

युवाओं के जज्बे की तारीफ
एसपी निशिचंत नेगी ने कहा कि प्रतिकूल मौसम भी स्वयंसेवकों के उत्साह को कम नहीं कर सका और उनका राष्ट्रप्रेम समाज के लिए प्रेरणादायक है। प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने भी युवाओं की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

देशभक्ति का सफल संदेश
जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. देवराज, डॉ. उमा पांडेय, डॉ. विवेक नेगी, प्रो. भारती, डॉ. जगपाल सिंह तोमर, डॉ. यशपाल सिंह तोमर सहित अनेक शिक्षक और बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे। इस यात्रा ने युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]