HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बता दे बैठक की अध्यक्षता विधायक अजय सोलंकी द्वारा की गई। इस बैठक में लोक निर्माण, जल शक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, आयुष विभाग एवं कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में समस्त विभागों के चालू कार्यों व प्रगति की समीक्षा की गई व आगामी वर्ष के उद्देश्य तथा योजना निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा द्वारा समस्त विभागों की प्रगति एवं योजना के कार्य एवं प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी दी गई। विधायक अजय सोलंकी द्वारा समस्त विभागों को जन हितकारी योजनाएं बनाने तथा योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सके। इसके अतिरिक्त समस्त विभागों को सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालन में पूंजीगत कार्यों में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के साईन बोर्ड लगवाने के निर्देश भी दिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस बैठक में डॉ अजय पाठक स्वास्थ्य विभाग, डॉ राजन, आयुष विभाग, करम चंद उप निदेशक उच्च शिक्षा, दलबीर सिंह राणा लोक निर्माण विभाग, मनीत सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार जल शक्ति विभाग तथा महेंद्र सिंह सहायक अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





