लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अजय सोलंकी के स्वागत में उमड़ा भीड़ का सैलाब

PRIYANKA THAKUR | 13 दिसंबर 2022 at 4:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जनता स्नेह पाकर भावुक हुए सोलंकी, बोले- यह आम जनता की जीत है

HNN / नाहन

शिमला में हुई विधायक दल की बैठक के बाद मंगलवार को विधायक अजय सोलंकी नाहन पहुंचे। सर्किट हाउस में रखे स्वागत कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में आम जनता व उनके समर्थकों ने हिस्सा लिया। नाहन कांग्रेस मंडल द्वारा रखे गए इस स्वागत कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद, महासचिव सोहन राजपूत तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि अजय सोलंकी बीते कल देर रात शिमला से नाहन पहुंचे थे। सुबह करीब 12:30 बजे वह सीधे घर से सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम जनता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी बात तो यह है कि कांग्रेस मंडल के द्वारा स्वागत कार्यक्रम ओल्ड सर्किट हाउस के हॉल में रखा गया था। मगर सोलंकी के स्वागत में उमड़ी भारी भीड़ के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम सर्किट हाउस के प्रांगण में करना पड़ा।

लोगों में अपने विधायक के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। तो वही, अजय सोलंकी ने भी बगैर किसी परेशानी के एक-एक व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलते हुए उनका आभार व्यक्त किया। अजय सोलंकी ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि आम जनता की जीत है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्य भूमिका निभाई है। अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों को एक निरंतर प्रक्रिया के तहत जारी रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि समाज के सबसे निम्न स्तर के व्यक्ति तक वे अपनी पहुंच सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान ओपीएस संघर्ष टीम का प्रतिनिधिमंडल हरदेव सिंह की अध्यक्षता में अजय सोलंकी से भी मिला। हरदेव सिंह ने अजय सोलंकी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने जो पहली कैबिनेट की बैठक में ओपीएस का मुद्दा रखने की बात कही है उसके लिए प्रदेश के सभी कर्मचारियों की ओर से वह आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर कर्मचारी सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के बाद उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। बड़ी बात तो यह है कि स्वागत कार्यक्रम में जहां आम जनता भी शामिल रही, तो किसी ने भी पहली मुलाकात में किसी भी तरह की कोई समस्या को विधायक के समक्ष नहीं रखा।

आयोजित स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव रूपेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव काजल शर्मा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपमा धीमान, कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विरेंद्र पाल, महामंत्री नरेंद्र तोमर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जबर सिंह, लखन, जनरल सेक्रेटरी अशोक सैनी, पूर्व पार्षद मोंटी, पार्षद पपली गर्ग, पार्षद श्रुति, मीडिया प्रभारी पप्पू, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला चौहान, प्रोमिला ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]