लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अग्निपथ योजना में युवाओं को नजर आ रहा है अब अपना भविष्य -पवन

SAPNA THAKUR | 25 जून 2022 at 12:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

राष्ट्र की सुरक्षा में युवाओं की सक्रिय भूमिका कांग्रेस को नागवारा गुजर रही है। यह बयान जारी करते हुए जिला सिरमौर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर अब युवा वर्ग को इसमें अपना भविष्य नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कांग्रेस अब बिखरा हुआ कुनबा बन चुका है वही एनएसयूआई युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर आतुर हो गई है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में एनएसयूआई का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश भर में कांग्रेस सीमटती जा रही है तो वही युवा शक्ति का एनएसयूआई से मोहभंग हो चुका है।

पवन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सहित जिला सिरमौर का युवा वर्ग भाजपा युवा मोर्चा में पूर्ण आस्था रखता है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में भाजपा युवा मोर्चा एक लाख युवाओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर के नेतृत्व में विशाल रैली करने जा रहा है। पवन चौधरी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा का वॉल राइटिंग अभियान लगातार जारी है। यही नहीं बीते 23 जून से 31 जून तक भाजपा युवा मोर्चा के अलग-अलग कार्यक्रम चले हुए हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से ही युवा वर्ग लगातार युवा मोर्चा से जुड़ रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पवन चौधरी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा को मजबूत करने में जुटा हुआ है। तो वही यूथ कांग्रेस का जिला सिरमौर में हाल ही में जो हाल हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्र के नेता पांवटा साहिब में युवाओं के साथ पार्टी का दामन छोड़कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं। यही वजह है कि कांग्रेस अब एनएसयूआई को आगे कर अपना आधार तलाश रही है। पवन चौधरी का कहना है कि प्रदेश में केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार ने युवाओं के लिए अपार योजनाएं चलाई हैं।

युवाओं ने जहां स्वावलंबन योजना में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज की है तो वही अग्निपथ योजना में प्रदेश का युवा भर्ती होने के लिए कतारों में लग चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस योजना का विरोध करती है जिसमें देश और युवाओं का भविष्य उज्जवल होता है। पवन चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द बहुत से युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा युवा मोर्चा में शामिल होने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध कर एनएसयूआई युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने एनएसयूआई को सचेत करते हुए कहा कि वह ऐसी हरकतों से बाज आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास और अग्निपथ योजना के दम पर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार रिपीट होने जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें