सामान्य से 72% अधिक वर्षा, पाँच जिलों में 100% से ज्यादा बारिश दर्ज
हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला –
हिमाचल प्रदेश में अगस्त का महीना बारिश के लिहाज से ऐतिहासिक रहा है। राज्य में इस महीने 440.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 72 प्रतिशत अधिक है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश के पाँच जिलों में तो बारिश का आँकड़ा सामान्य से 100 प्रतिशत से भी ऊपर चला गया है।अगस्त महीने में हिमाचल के लगभग सभी जिलों में जमकर मेघ बरसे, लेकिन कुछ जिले ऐसे रहे जहाँ बारिश ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
कुल्लू में सबसे अधिक 472.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 162 प्रतिशत ज्यादा है। यहाँ आमतौर पर इस महीने में 180.2 मिलीमीटर बारिश होती थी।
इसी तरह, शिमला में 444.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 126 प्रतिशत अधिक है। ऊना में 823.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 121 प्रतिशत ज्यादा है।
सोलन में 118 प्रतिशत और चंबा में 104 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई।इसके अलावा, बिलासपुर में 89 प्रतिशत, हमीरपुर में 55 प्रतिशत, किन्नौर में 81 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 26 प्रतिशत, मंडी में 72 प्रतिशत और सिरमौर में 38 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। शिमला, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, कुल्लू और मंडी में पूरे दिन बारिश होती रही, जिससे अगस्त महीने में कुल बारिश का आँकड़ा काफी ऊपर चला गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





