HNN/ शिमला
अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का तौर-तरीका बदलने वाला है। बता दें हिमाचल प्रदेश में अगले सेशन से छात्र अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करेंगे। राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में ये सुविधा मिलेगी। बता दें हिमाचल में 10,300 सरकारी प्राथमिक स्कूल है। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है।
इसी कड़ी में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई करवाने का फैसला किया गया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत ऐसे शिक्षक जिन्होंने बीते सालों में बेहतर रिजल्ट दिया है, उन्हें एक्सपोजर विजिट के लिए सिंगापुर, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, प्राइमरी के शिक्षकों को सिंगापुर और उच्च शिक्षा के शिक्षकों को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा। बेहतर परीक्षा परिणाम, शोध, शिक्षक पुरस्कार और नवाचार के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा।