HNN/हमीरपुर
अखिल भारतीय शिक्षक संगठन महासंघ का दल रविवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित जॉन थॉमसन फैलोशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। यह कार्यक्रम 23 सितंबर से पांच अक्तूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शिक्षक संगठन एजुकेशन इंटरनेशनल और यूनेस्को के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिभागी शिक्षा 2030 पर चर्चा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से गई सिफारिशों का उद्देश्य एक ऐसा सक्षम वातावरण तैयार करना है जो शिक्षकों को शिक्षा में बदलाव के वाहक बनने की अनुमति देता है। इस दौरान शिक्षार्थियों के ज्ञान को गंभीरता से समझने और आज की दुनिया में आवश्यक कौशल और योग्यता हासिल करने में मदद करने पर चर्चा होगी।
अखिल भारतीय शिक्षक संगठन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार, मुख्य सचिव सीएल रोज, मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा और राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष शिल्पा नायक ने कहा कि कार्यशाला में भाग लेने वाले विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों का व्यय अंतरराष्ट्रीय शिक्षक संगठन एजुकेशन इंटरनेशनल और यूनेस्को की ओर से उठाया जाएगा।