अंब के कलरूही मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा : अंब थाना क्षेत्र के कलरूही मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर ही मौत
हादसा उस समय हुआ जब असाव खान, उसका भाई इमरान खान और रोहन एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिंतपूर्णी महोत्सव से घर लौट रहे थे। कलरूही स्कूल के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से हो गई, जिस पर निखिल और अमित सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि असाव खान और निखिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घायलों की हालत गंभीर, एक ही परिवार के दो भाइयों पर कहर टूटा
घायल रोहन (निवासी किन्नू), इमरान (निवासी अलोह) और अमित (निवासी चंडीगढ़) को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। अलोह निवासी असाव और इमरान दो भाई थे। हादसे में एक की मौत और दूसरे के गंभीर रूप से घायल होने से गांव में शोक की लहर फैल गई है।
चंडीगढ़ लौट रहे थे निखिल और अमित
जानकारी के अनुसार निखिल अपने मित्र अमित के साथ बगलामुखी मंदिर में शीश नवाकर चंडीगढ़ लौट रहा था। टक्कर में उनके वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा। दोनों बाइक चालक — निखिल और असाव — की ही घटनास्थल पर मौत हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच जारी
एसएचओ रूप सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





