दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद देर रात होटल के बाहर चली गोली में युवा कांग्रेस नेता आशु पुरी की मौत हो गई। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
होटल की पार्किंग में विवाद के बाद चली गोली
लाल सिंगी गांव में होटल रायजादा के बाहर बुधवार देर रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान अचानक हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आधी रात बाद केक काटने के समय आशु पुरी का परविंदर, परमिंदर और गुरजीत सिंह मान के साथ तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और परमिंदर ने पिस्तौल निकालकर आशु पुरी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमलावर पक्ष पर भी हुआ हमला, दो गंभीर
फायरिंग के तुरंत बाद आशु पुरी के साथियों ने हमलावर परमिंदर और उसके साथी गुरजीत सिंह मान पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए और हालत नाज़ुक होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा।
प्रशासन ने आपात बैठक कर मंथन किया
घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया। गुरुवार दोपहर जिलाधीश जतिन लाल की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसपी अमित यादव, डीएसपी, एएसपी और थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में ऊना जिले में कानून व्यवस्था को और कड़ा करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





