HNN/ कुल्लू
कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत गाड़ापारली में भालूओं का आतंक देखने को मिला है। यहां अंतिम संस्कार से लौट रहे दो युवकों पर भालूओं ने हमला कर दिया। भालूओं के हमले से दोनों युवक बुरी तरह से लहूलुहान हुए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज पहुंचाया गया।
वही भालूओं के हमले के बाद से क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण अब जंगल की ओर रुख करने से भी डर रहे हैं। जानकारी अनुसार बनाऊगी निवासी 32 वर्षीय कमली राम तथा 36 वर्षीय प्रेमचंद महिला के अंतिम संस्कार के लिए लपाह गांव गए हुए थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में अचानक ही दो भालूओं ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान भालुओं ने युवकों के सिर, हाथ और पैर पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान किया। हालांकि, दोनों युवकों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और वह वहां से भाग खड़े हुए।
जिसके बाद उन्हें शुक्रवार सुबह उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज पहुंचाया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group