अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के तहत जिला मुख्यालय चम्बा स्थित अखंड चंडी पैलेस में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिला शतरंज एसोसिएशन चम्बा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 170 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें रूस और इजरायल से आए दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
चंबा
एसपी चंबा ने किया उद्घाटन, युवाओं को मेहनत का संदेश
प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। प्रियदर्शनी बीएड कॉलेज के चेयरमैन राजीव कौशल विशेष अतिथि रहे। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने अतिथियों का सम्मान किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी से बढ़ी प्रतियोगिता की शान
डॉ. सूरी ने बताया कि इस वर्ष बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रूस और इजरायल से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का आना प्रतियोगिता की प्रतिष्ठा को बढ़ा रहा है।

खेल से नशा मुक्त और मानसिक मजबूती
एसपी यादव ने युवाओं से कहा कि खेलों में भाग लेने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने हार से निराश न होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group