HNN / मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2023 में सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए कलाकारों के चयन हेतु सोमवार से जिला मुख्यालय पर ऑडिशन आरम्भ हो गए। चयन प्रक्रिया 10 फरवरी तक जारी रहेगी।
यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति के संयोजक एवं अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि ऑडिशन के पहले दिन सोमवार को मंडी सदर, पधर और कोटली उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसमें 70 कलाकारों ने चयन प्रक्रिया में अपनी प्रतिभा दिखाई।उन्होंने बताया कि मंडी जिला के कलाकारों के आडिशन 8 फरवरी तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को सुन्दरनगर, बल्ह, बालीचैकी व जोगिन्द्रनगर तथा 8 फरवरी को करसोग, गोहर, सराज, सरकाघाट व धर्मपुर उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए जायेंगे जबकि 9 तथा 10 फरवरी को प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के आडिशन होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group