लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता में तलमेहडा की टीम ने मारी बाजी

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 4:55 pm

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील एवं प्राथमिक शिक्षा खंड जोल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक केंद्र पाठशाला सोहारी में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न पाठशालाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें अंडर-12 वर्ग के सात केंद्र स्कूलों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उद्योगपति महालक्ष्मी इंडस्ट्री अंबेहडा योगराज योगी मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहे।

वॉलीबॉल लड़कों की अंडर-12 वर्ग के फाइनल मैच में प्राथमिक केंद्र पाठशाला तलमेहडा विजेता व राजकीय केंद्र पाठशाला बौल उपविजेता रही। विजेता टीम में समर, अरमान, अरनव, काव्यांश, मोनिश, अंश, आदित्य, मनन, अनुराग शामिल रहे। वहीं तलमेहडा स्कूल की टीम ने रणधीर सिंह के कुशल नेतृत्व में अंडर-12 के खेलों में भाग लिया।

विजेता टीम को मुख्यातिथि ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यतिथि ने विजेता टीम को उनकी कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841