HNN/नाहन
हिमाचल सरकार की महत्वाकांक्षी “अपना विद्यालय” योजना के तहत टेथीज हिमालयन रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा ने प्रेमनगर पाठशाला को गोद लेने का फैसला किया है। इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर विकसित करने के लिए मदद मिलेगी।
पाठशाला विकास एवं प्रबंधन समिति प्रेमनगर की बैठक में संजीव डोगरा ने विद्यालय के विकास के लिए अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा और बच्चों को डिजिटल तरीके से शिक्षा देने के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा।
इस योजना के तहत संजीव डोगरा ने विद्यालय को स्वच्छ पेयजल, वर्दी, स्वेटर, जूते और जुराबे उपलब्ध करवाने का प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। पाठशाला विकास एवं प्रबंधन समिति प्रेम नगर के अध्यक्ष अश्वनी सूद और पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा ने संजीव डोगरा का विद्यालय गोद लेने के लिए धन्यवाद किया।