लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में लगातार बढ़ रहे स्क्रब टायफस के मामले, अब 49 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

Ankita | 16 सितंबर 2023 at 2:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे स्क्रब टायफस के मामले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। बता दें आईजीएमसी शिमला में शुक्रवार को ठियोग के रहने वाले 49 वर्षीय एक व्यक्ति की स्क्रब टायफस से मौत हो गई।

प्रदेश में अब तक इस वायरस से 10 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशभर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें ओपीडी में जांच के बाद चिकित्सकों ने 30 मरीजों के सैंपलों की जांच करवाई। इसमें 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अस्पताल में अब तक 1087 स्क्रब टायफस के सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें 337 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। बता दें हर दिन बढ़ रहे स्क्रब टायफस के मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनते जा रहे है।

इसके साथ ही आईजीएमसी में पीलिया के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते चिकित्सकों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन बीमारियों को लेकर कोई भी लापरवाही ना बरते बल्कि समय पर इलाज कराएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें