HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक बार फिर भीषण अग्निकांड हुआ है जहां मजदूरों की दर्जनों झुग्गियां जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। इस दौरान तक़रीबन 100 से ज्यादा झुग्गियों के आग की चपेट में आने की सूचना है। मामला आज दोपहर का है जहां स्थानीय वार्ड चार स्थित आइटीआई एवं सत्संग घर ऊना के मध्य बनाई गई झुग्गियों ने आग पकड़ ली। पहले एक झुग्गी में आग लगी और देखते ही देखते आग साथ लगती अन्य झुग्गियों में भी भड़क उठी।
जिस समय अग्नि कांड हुआ उस समय प्रवासी मजदूरों के बच्चे झुग्गियों के आसपास ही खेल रहे थे। झुग्गियों में आग लगने की सूचना जैसे ही मजदूरों को मिली तो वह अपना कामकाज छोड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान चारों तरफ बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। प्रवासी मजदूर इस भीषण अग्निकांड के बीच अपने छोटे बच्चों को ढूंढते हुए दिखाई दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बड़ी बात यह है कि अभी तक कुछ प्रवासी मजदूरों के बच्चे नहीं मिल पाए हैं। अग्निकांड में मजदूरों की झुग्गी-झोपड़ियों सहित सब कुछ जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group