हिमाचल में धीमी पड़ी कोविड-19 की तीसरी लहर

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 की तीसरी लहर धीमी पड़ने लगी है। राज्य में संक्रमण के मामले घटने लगे हैं जिस कारण रिकवरी रेट में एक तरफ जहां इजाफा देखने को मिल रहा है तो वही एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट का क्रम जारी है। एक दिन ऐसा भी था जब कोरोना की इस तीसरी लहर में एक्टिव केस 15000 के ऊपर पहुंच गए थे।

जिसके चलते प्रदेश सरकार ने बंदिशे लगाना शुरू कर दिया था। परंतु अब एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में गिरावट साफ-साफ देखने को मिल रही है। पहले जहां हर रोज़ हजार के ऊपर संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे तो वही अब यह घटकर 500 से कम हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक दो लाख 81 हजार 016 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 73 हजार 894 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 4066 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जबकि प्रदेश में मौजूदा समय में एक्टिव केस का आंकड़ा 3035 रह गया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: