लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल : मुख्यमंत्री सुक्खू ने विदेशों से वित्त पोषित परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी

NEHA | 30 सितंबर 2024 at 10:35 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विदेशों से वित्त पोषित परियोजनाओं का रिकॉर्ड तलब किया है। चार अक्तूबर को राज्य सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें अधिकारियों से इन परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली जाएगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों से पूछा है कि बाहर से वित्तपोषित किस प्रोजेक्ट का काम कहां तक पहुंचा है। इसके लिए विस्तृत जानकारी के साथ रिपोर्ट मांगी गई है। बाह्य वित्तपोषित योजनाएं विश्व बैंक, एशियन विकास बैंक समेत विभिन्न बाहरी एजेंसियों द्वारा वित्तपोषित की जाती हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन योजनाओं में सड़क, पर्यटन आदि से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष में बाह्य वित्तपोषित योजनाओं के तहत मदद प्राप्त करने के लिए 3000 करोड़ रुपये तक का कर्ज लेने की सीलिंग लगाई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं।

चार अक्तूबर को होने वाली बैठक में वित्तपोषण में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री सुक्खू पिछले कुछ दिनों से पेट में संक्रमण के चलते अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन अब वह एक्शन मोड में होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें