HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में स्थित हणोगी माता मंदिर में नवरात्रों की रौनक गायब है। इस मंदिर में पहले नवरात्रों में भक्तों का तांता लगा रहता था, लेकिन अब यह मंदिर सूना पड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण फोरलेन निर्माण के बाद से मंदिर का यातायात से कट जाना है। पहले मंदिर के प्रांगण से होकर ही सारा ट्रैफिक जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
मंदिर के पुजारी आचार्य विवेक शर्मा ने बताया कि पुराना हाईवे दवाड़ा के पास क्षतिग्रस्त है, जिससे लोगों का मंदिर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस हाईवे को बहाल कर दिया जाए तो फिर लोगों का यहां से आना-जाना शुरू हो जाएगा। मंदिर न्यास की तरफ से चलाए जा रहे सेवा कार्यों में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। मंदिर के पास कैंटीन चलाने वाले चमन ठाकुर ने बताया कि उनका कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो गया है।
पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि हणोगी माता मंदिर से होकर गुजरने वाले पुराने हाईवे को तुरंत प्रभाव से यातायात के लिए बहाल किया जाए। मंदिर में 10 अक्तूबर को जागरण और 11 अक्तूबर को भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर के पुजारी ने सभी भक्तों से इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया है।