पहली बार फाइनल में बनाई जगह, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में इतिहास रच कर पहली बार फाइनल में जगह बनाई। हिमाचल के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया और आईपीएल के लिए दावेदारी पेश कर दी है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में हिमाचल ने सर्विसेज टीम को 77 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
बता दें कि पहले टॉस जीतकर सर्विसेज टीम ने हिमाचल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी कर 281 रन बनाए। इसके बाद जब सर्विसेज की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो हिमाचल की टीम ने उन्हें 204 रन पर ही समेट दिया।
वही , हिमाचल टीम की जीत को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम के साथ साथ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में पहुंचा है। उन्होंने फाइनल के लिए हिमाचल टीम को शुभकामनाएं दी।