HNN/मंडी
मंडीः हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां चौहार घाटी के वरधाण में एक मारूति कार दुर्घनाग्रस्त होने से पांच युवकों की मौत हो गई है। घटना शनिवार रात की है, लेकिन हादसे का पता रविवार सुबह चला।
मृतकों की पहचान सागर, राजेश, गंगू, कर्ण और अजय के रूप में हुई है। इन मृतकों की उम्र 16 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है। ये सभी युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक धमच्याण गांव के रहने वाले थे। ये सभी बरोट में शादी समारोह में गए थे। देर रात घर लौटते वक्त उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जहां मौके पर ही सभी युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना रविवार सुबह एक भेड़पालक ने स्थानीय लोगों को दी।
इस दर्दनाक हादसे से चौहार घाटी में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर भेजा है। उधर, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group