Himachalnow/शिमल
भारत में कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाता है। इसी कड़ी में हिमाचल की बात करें तो यहां महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर ज्यादा हो रहा है।हिमाचल प्रदेश में महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इसके पीछे खानपान सही न होना और ज्यादा उम्र में शादी करना मुख्य कारण हैं। वहीं, पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर के मामले ज्यादा आ रहे हैं। शराब के साथ-साथ धूम्रपान करने से पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर ज्यादा हो रहा है।
कैंसर अस्पताल में आ रहे मामलों की बात करें तो प्रतिदिन 70 से 80 लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से कई में कैंसर की पुष्टि हो रही है। डॉक्टरों का मानना है कि कैंसर का इलाज संभव है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोग देरी से अस्पताल पहुंचते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर हिमाचल के लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अस्पतालों में कैंसर के मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। लोगों को कैंसर से घबराने की जरूरत नहीं है, इसका इलाज है और जागरूकता के साथ इसे हराया जा सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group