HNN/नाहन
जिला सिरमौर में हाथियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। अब ये जिला मुख्यालय नाहन के समीप विक्रमबाग तक पहुंच चुके हैं।दरअसल, हाथी लगातार अपनी चहलकदमी का दायरा बढ़ा रहे हैं।इस बीच ताजा घटनाक्रम में बड़ी बात यह सामने आई है कि जंगली हाथी नाहन से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव तक आ पहुंचे हैं। यहां जंगली हाथियों की चहलकदमी हुई है। मौके पर दो बड़े हाथी और एक छोटा हाथी कैमरे में कैद हुआ है।माना जा रहा है कि ये नर और मादा हाथी के साथ उनका एक बच्चा है। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है।
बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि जंगली हाथियों ने उनके खेतों में दबिश दी और उनके बगीचे में नुकसान पहुंचाने में लगने ही वाले थे कि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत कर मौके से भगाया, जिसके बाद वह जंगल की तरफ निकल गए।इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है।पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनमें दो बड़े और एक छोटा हाथी था। उधर वन विभाग नाहन वन मंडल ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि लंबे अरसे से हाथी पांवटा साहिब घाटी और अब लगभग दो वर्षों से नाहन वन मंडल में अकसर खेत खलियानों को नुकसान पहुंचाते आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि पिछले 2 वर्षों में हाथी एक महिला सहित 2 लोगों को मौत के घाट भी उतार चुके है। इनमें एक घटना नाहन की कोलर रेंज और दूसरी पांवटा साहिब की माजरा रेंज में सामने आई थी।हालांकि वन विभाग सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रहा है।बता दें कि काफी समय से उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथी हिमाचल की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। पहले ये पांवटा साहिब घाटी तक ही सीमित थे, लेकिन पिछले 2 वर्षों से यह नाहन वन मंडल के अधीन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group