लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल – आगजनी की एक और घटना, मक्की के 500 गठ्ठे समेत…

PRIYANKA THAKUR | 5 नवंबर 2021 at 1:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना

हिमाचल में दिवाली के दिन जहां सभी लोग अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहे थे तो वहीं कुछ जिलों में लोगों के आशियाने ही उनसे छीन गए। बता दें कि चंबा में जहां छह कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ा तो वही जिला ऊना के अंब में दो अलग-अलग क्षेत्रों में पशुशाला में जलकर राख हो गए। इतना ही नहीं उपमंडल बंगाणा के भी कुछ क्षेत्रों में पशुशालाएँ आग की भेट चढ़ गई।

हालांकि इस आगजनी की घटना से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन इन पशुशालाओं के मालिकों को लाखों का नुक्सान जरूर हुआ है। वही गगरेट के पिरथीपुर में मक्की के करीब 500 गठ्ठे जलकर स्वाह हो गए। जानकारी के अनुसार आगजनी की पहली घटना उपमंडल अम्ब के अलोह गांव में आई। यहां रमजान अली, लियाकत अली, शेर मोहम्मद की स्लेटपोश पशुशाला में अचानक आग लग गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसके चलते पशुशालाओं में रखे पशुचारा, इमारती लकड़ी जल जाने इन्हें करीब 2.50 लाख रुपये का नुक्सान का अनुमान है। वहीं रात करीब साढ़े आठ बजे गगरेट के पिरथीपुर में शांति देवी के पशुचारे के लिए खेतों में रखे करीब 500 मक्की के गठ्ठे आग में जलकर रख हो गए। घटना में शांति देवी को करीब तीन हजार रुपये का नुक्सान हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]