HNN/हमीरपुर
कंज्याण पंचायत के ढो गांव को विकास और स्वच्छता में आदर्श गांव बनाने के लिए स्थानीय ग्राम सुधार सभा ने पहल की है। इस अभियान के तहत गांव के 200 घरों में डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। ग्रामीणों से आर्थिक सहयोग भी लिया जाएगा ताकि गांव की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे।
ग्राम सुधार सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ढो गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए समस्त ग्रामीण सहयोग करेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को नियमित तौर पर जागरूक किया जाएगा। खुले में कड़ा-कचरा फेंकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पूर्व पंचायत प्रधान पवन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने ग्रामीण रास्तों सहित संपूर्ण मार्गों की सफाई करके सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने विधायक सुरेश कुमार को जजंघर की ऊपरी मंजिल के निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये की राशि देने के लिए धन्यवाद दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group