Arrests-in-case-of-setting-.jpg

स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, रिश्वत लेने के….

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला में विजिलेंस टीम ने कमीशन और रिश्वत लेने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले में विजिलेंस टीम ने स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि साल 2020 में ​एबीजी मशीन खरीद के मामले में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई थी। अब हाईकोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बाद विजिलेंस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला
वर्ष 2020 में हिमाचल में ​एबीजी मशीन घोटाला सामने आया था। इस दौरान एक ऑडियो भी काफी वायरल हुआ था। जिसमे साफ-साफ सुनाई दे रहा था कि स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक 4.25 लाख रुपए लेने की बात कर रहे थे। इस ऑडियो में उन्होंने कहा कि बैंक वाले सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद 43 सेकेंड के इस ऑडियो के अंत में 5 लाख रुपए देने की बात भी कही गई थी ।


Posted

in

,

by

Tags: