लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर अल्पस फार्मा में लगा विशाल हेल्थ कैंप: सैकड़ों कामगारों ने उठाया लाभ

Shailesh Saini | 7 जुलाई 2025 at 7:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वदेश जी ना केवल एक मीडिया व्यक्तित्व थीं, बल्कि वे महिला सशक्तिकरण, निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज सेवा की प्रतीक थीं/ लक्ष्य मृगलानी

हिमाचल नाऊ न्यूज़ काला आम

पंजाब केसरी मीडिया की पूर्व निदेशक स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र काला आम स्थित अल्पस फार्मा उद्योग में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर सैकड़ों औद्योगिक कामगारों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बीएमओ धगेड़ा, डॉ. मोनीषा और उनकी कुशल चिकित्सा टीम ने अल्पस उद्योग सहित आस-पास के दर्जनों अन्य उद्योगों के सैंकड़ों कामगारों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य औद्योगिक कामगारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करना था।इससे पूर्व, अल्पस फार्मा के निदेशक लक्ष्य मृगलानी, प्रबंधक सीपी तिवारी, पंजाब केसरी के ब्यूरो प्रमुख आशु वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हितेश शर्मा, प्रताप सिंह, अब्दुल सत्तार, तथा डॉ. मोनीषा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर, अल्पस फार्मा के निदेशक लक्ष्य मृगलानी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आज हम स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। स्वदेश जी केवल एक मीडिया व्यक्तित्व नहीं थीं, बल्कि वे महिला सशक्तिकरण, निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज सेवा की प्रतीक थीं।

उनका जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने कर्मों से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता के उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों को समर्पित कर दिया।

उनकी दूरदृष्टि और अथक प्रयासों ने पंजाब केसरी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वे हमेशा समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहीं। आज यह स्वास्थ्य शिविर उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एक छोटा सा प्रयास है।

हमें उम्मीद है कि यह कैंप औद्योगिक कामगारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा। स्वदेश जी की प्रेरणा हमें हमेशा अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करती रहेगी। हम उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि उनके आदर्शों और मूल्यों को सदैव जीवित रखेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]