भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए सिरमौर प्रशासन ने 1 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी बंद रखने का आदेश जारी किया। हालांकि शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को संस्थान में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
नाहन।
भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने 1 सितम्बर को सिरमौर जिले के लिए अत्यधिक से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है। चेतावनी में भूस्खलन, अचानक बाढ़, पेड़ों के गिरने, सड़कें बंद होने और जनसुरक्षा पर गंभीर खतरे की आशंका जताई गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला प्रशासन का बड़ा निर्णय
जिला मजिस्ट्रेट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रियंका वर्मा (आईएएस) ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लगातार बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 सितम्बर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य
आदेश के अनुसार, केवल छात्रों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत पारित किया गया है।
प्रशासन सतर्क और जनता से अपील
जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और आपात स्थिति में तुरंत संबंधित हेल्पलाइन से संपर्क करें। राहत और बचाव कार्यों के लिए मशीनरी और दल तैनात कर दिए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group