HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के बरमाणा में पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्कूटी सवार से नशे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सुभाष चंदेल तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बैरी रजादियां में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होंने जांच के लिए एक स्कूटी को रुकवाया, जिसके चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। जब पुलिस ने स्कूटी रोककर उससे वाहन के कागजात मांगे तो स्कूटी चालक घबरा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान जैसे ही स्कूटी चालक ने डिक्की खोली उसमें से एक पॉलिथीन बैग नीचे गिर गया। जैसे ही पुलिस पॉलिथीन को उठाने लगी तो उसमें उन्हें सफेद रंग का कुछ दिखाई दिया। जब पॉलिथीन को खोला गया तो उसमें चिट्टा पाया गया। मौके पर जब उसे तोला गया तो वह 3.95 ग्राम पाया गया।
उधर, डीएसपी राज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशे की खेप कहा से लेकर आया था और इसे कहा बेचने जा रहा था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group