Bambar Thakur Protest : पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर समर्थकों संग दिया धरना, एएसपी संग बहस के बीच हुई धक्का-मुक्की; पुलिस कार्रवाई से इंकार
बिलासपुर
वायरल वीडियो से गरमाया माहौल, कार्रवाई पर सवाल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर के बाहर मंगलवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बीच तीखी नोकझोंक के बाद धक्का-मुक्की की घटना सामने आई। प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, लेकिन पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि संबंधित अधिकारी ने कोई शिकायत नहीं दी है।
हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दे रहे थे धरना
बंबर ठाकुर मार्च माह में हुए जानलेवा हमले के आरोपियों में से एक मुख्य शूटर की गिरफ्तारी न होने से नाराज थे। इसी को लेकर वह अपने समर्थकों संग उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। उनका आरोप है कि चौथे हमलावर को अभी तक नहीं पकड़ा गया है। जब वे डीसी को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोका, जिससे विवाद की स्थिति बनी।
जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बढ़ा तनाव
विवाद के समय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिलासपुर दौरा चल रहा था। प्रशासन की ओर से बार-बार प्रदर्शन न करने की अपील के बावजूद बंबर ठाकुर धरने पर बैठे रहे। जब एएसपी और एसडीएम उन्हें समझाने पहुंचे, तो माहौल गरमा गया और बंबर ठाकुर द्वारा एएसपी को धक्का दिए जाने का मामला सामने आया। इसके बाद एएसपी ने उन्हें ऐसा न करने को कहा।
बंबर ठाकुर बोले – मुझे लगातार निशाना बनाया जा रहा है
बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम को उन्हें फिर से निशाना बनाने की कोशिश की गई। पंजाब और हरियाणा नंबर की गाड़ियों में सवार कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे। उन्होंने थाना में इसकी शिकायत दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विरोध में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है और वीरवार को कैंडल मार्च करने की घोषणा की है।
धरने के कारण बदला जेपी नड्डा का रूट
उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले का रूट बदल दिया। कोर्ट रोड के बजाय बस अड्डा होकर परिधि गृह की ओर काफिला रवाना हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group