लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सेना के 22 वर्षीय जवान की मौत, बीते कल आया था छुट्टी

PRIYANKA THAKUR | 26 मार्च 2022 at 3:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

परिजनों पर टूटा दुखो का पहाड़, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

HNN / मंडी

जिला मंडी के सुंदरनगर में आज एक 22 वर्षीय जवान की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान 22 वर्षीय पोबेंदर चौहान पुत्र तेज सिंह निवासी सुंदरनगर मंडी के रूप में हुई है, जो श्रीनगर में भारतीय सेना में तैनात था। वही , अचानक बेटे की मौत से क्षेत्र सहित घर में मातम पसरा हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के अनुसार पोबेंदर कल यानि शुक्रवार को श्रीनगर से अपने घर सुंदरनगर लौटा था। आज सुबह जब उसकी मां उसे जगाने के लिए कमरे में गई तो उन्होंने देखा कि वह मृत बेड पर पड़ा हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस थाना बीबीएमबी कॉलोनी के तहत वार्ड नंबर-11 पुराना बाजार में एक सैनिक की मौत होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]