HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला भुंतर थाना के अंतर्गत पेश आया जहां एक व्यक्ति सीढ़ियों से गिरकर सीधा बरामदे में जा गिरा। इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय शिवराम के रूप में हुई है।
वहीं दूसरा मामला बंजार थाना के अंतर्गत पेश आया,जहां मिस्त्री का काम कर रहे एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय हीरालाल के रूप में हुई है। उधर पुलिस कप्तान गुरुदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने दोनों लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।