सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा बयान, थोड़ी देर में राज्यपाल को सौंपेंगे अपना इस्तीफा

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बाद कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है। अब तक आए नतीजों में भाजपा को 13 सीटों पर वहीं, कांग्रेस ने अब तक 16 सीटों पर कब्जा जमाए हुए है। जबकि तीन सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया है। रुझानों में भाजपा को 25 और कांग्रेस को 40 सीटें मिल रही हैं।

अब तक सामने आये नतीजों के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी हार मान ली है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता का धन्यवाद। उन्होंने नई सरकार को भी शुभकामनाएं दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। आपको बता दें कि रुझानों में कांग्रेस ने भारी बहुमत हासिल कर लिया।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: