HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के शंभुवाला में गाड़ी से अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। इसमें 20 पेटी बियर जबकि 29 पेटियां देसी शराब, फॉर सेल इन चंडीगढ़ बरामद की गई हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सन्नी, पुत्र सोहन लाल निवासी रामखेड्री तहसील छछरौली जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, एसआईयू की टीम जब रात में शंभुवाला के समीप गश्त कर रही थी तब उन्होंने सामने से आती हुई गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देख कर चालक हड़बड़ा गया। शक के आधार पर टीम ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो इस दौरान उन्हें गाड़ी से शराब की 49 पेटियां मिली। पुलिस ने जब चालक से इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और ना ही कोई दस्तावेज़ पेश कर पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाज़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस उस से पूछताछ कर के इस बात की जांच कर रही है कि आखिर अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप वह कहां से लेकर आया और किसे सप्लाई करने जा रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group