एचआरटीसी शिमला मुख्यालय से नाहन डिपो को मिली 120 ऑनलाइन टिकट मशीन
HNN/नाहन
हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश की राजधानी शिमला में ट्रायल सफल होने के बाद अब अन्य जिलों के डिपो को ऑनलाइन टिकट मशीन उपलब्ध करवा दी गई है। जिला सिरमौर के एकमात्र नाहन डिपो को 120 ऑनलाइन टिकट काटने वाली मशीन उपलब्ध करवा गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन मशीनों को टिकट काटने तथा इन्हें चलाने के लिए दो परिचालकों को शिमला भेजा गया था। अब यह परिचालक शिमला से लौटकर नाहन डिपो के 131 परिचालकों को मशीन चलाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें की दो सप्ताह का समय लगेगा।
अगले 15 दिनों में नाहन डिपो की सभी सरकारी बसों में यात्रियों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड, गूगल पे और पेटीएम सभी ऑनलाइन ऑप्शन से टिकट पेमेंट करने का आप्शन उपलब्ध होगी। विदित रहे कि हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के पास 129 बसे हैं, जो की 163 रूट पर चलती हैं।
जिन पर 131 परिचालक सेवाएं देते हैं। उधर नाहन बस अड्डा प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि नाहन डिपो को 120 ऑनलाइन टिकट मशीन मिली है। अगले दो सप्ताह में सभी 163 बस रूट पर यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group