लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ समेत जिले के अन्य सभी मंदिरों के लिए प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Aug 8, 2021

HNN / हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं तो वहीं प्रदेश में कल से श्रावण अष्टमी नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं। इस दौरान बाहरी राज्यों से श्रद्धालु हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठों और सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के दर्शनों के लिए आते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर समेत जिले के अन्य सभी मंदिरों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं।

आदेशों के अनुसार बिना मास्क किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 72 घंटे की अवधि के भीतर की आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। वही मंदिर में चैक पोस्ट पर पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। उधर, जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जो भी कोविड-19 संबंधित नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841