HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के लोग विदेशों में भी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। विदेश में रह रहे हिमाचल के मूल निवासी साइबर थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। अब तक तीन दर्जन से अधिक शिकायतें साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी को मिली हैं। इन शिकायतों में विदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में भी रह रहे हिमाचली लोगों के साथ ठगी होने की घटनाएं शामिल हैं।
साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी ने अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक ठगी की धनराशि को शिकायतकर्ताओं को वापस दिलाने में कामयाब रही है। एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि ठगी की शिकायत मिलने पर शातिर के खाते में जमा धनराशि को फ्रीज करने की त्वरित प्रक्रिया अपनाई जाती है, ताकि शिकायतकर्ता को उसकी धनराशि वापस दिलाई जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विदेश में रह रहे मंडी जोन से संबंधित एक व्यक्ति ने गृह मंत्रालय के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें ट्रेडिंग के नाम पर 45 लाख रुपये ठगी होने का आरोप लगाया है। साइबर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और तथ्य जुटा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group