HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के लोग विदेशों में भी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। विदेश में रह रहे हिमाचल के मूल निवासी साइबर थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। अब तक तीन दर्जन से अधिक शिकायतें साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी को मिली हैं। इन शिकायतों में विदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में भी रह रहे हिमाचली लोगों के साथ ठगी होने की घटनाएं शामिल हैं।
साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी ने अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक ठगी की धनराशि को शिकायतकर्ताओं को वापस दिलाने में कामयाब रही है। एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि ठगी की शिकायत मिलने पर शातिर के खाते में जमा धनराशि को फ्रीज करने की त्वरित प्रक्रिया अपनाई जाती है, ताकि शिकायतकर्ता को उसकी धनराशि वापस दिलाई जा सके।
विदेश में रह रहे मंडी जोन से संबंधित एक व्यक्ति ने गृह मंत्रालय के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें ट्रेडिंग के नाम पर 45 लाख रुपये ठगी होने का आरोप लगाया है। साइबर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और तथ्य जुटा रही है।