HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के बिझड़ी में सड़क हादसे में घायल 33 वर्षीय युवक रामकुमार ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही, युवक गरीब परिवार से संबंध रखता था, जिसके चलते पंचायत प्रधान ने प्रशासन से परिजनों को हर संभव सहायता की मांग की है।
बता दें कि युवक हड़ेटा बाजार में बार्बर की दुकान करता था। जब वह 2 दिन पहले दुकान से अपनी बाइक पर घर आ रहा था तो इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां युवक का उपचार चला हुआ था। लेकिन देर रात युवक की ज्यादा तबीयत खराब होने के चलते उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group