लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

सड़क सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) द्वारा स्वयंसेवियों ने तलमेहडा बाजार में निकाली गई जागरूकता रैली।

Published ByPARUL Date Nov 17, 2024

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र एवं उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दौरान छठे दिन एनएसएस के स्वयंसेवियों ने तलमेहडा बाजार में रैली निकाली। इस रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पंचायत खरयालता का भ्रमण करने के बाद विद्यालय परिसर में समापन हुआ। प्रधानाचार्य ने स्वयंसेववियों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई। जीवन मोदगिल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं एवं सामने वाले की जान बचा सकते हैं।

दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए,कार चलते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से भी पालन करवाएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया गया। शिविर के बौद्विक सत्र के दौरान पीएनबी शाखा तलमेहडा के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र सिंह रिसोर्स पर्सन के रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवियों को बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बैंक में जीरो बैलेंस पर किस प्रकार खाता खुलवा सकते हैं।

उन्होंने स्वयंसेवियों को बैंक के आधुनिकीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक के द्वारा बच्चों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। स्कूल प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीवना व प्रभारी सुनील संधू ने स्वयंसेवियों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया व मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह को एनएसएस के शिविर में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के दौरान धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय में शौचालय के समीप बजरी डालकर पक्का किया गया।

Join Whatsapp Group +91 6230473841