HNN / संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आगामी 2 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। इस कथा को व्यास प्रकाश चैतन्य द्वारा यहां कथावाचन किया जाएगा। भागवत सप्ताह के समापन पर 10 अप्रैल को भंडारे का आयोजन होगा। स्वामी दयानंद भारती के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा इस दौरान कोरोना गाइडलाईन का ध्यान रखा जाएगा।
बताते चले कि सनातन धर्म के 18 पवित्र पुराण हैं, जिनमें एक भागवत् पुराण भी है। इसे श्रीमद्भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। यह जगत के पालक श्रीविष्णुजी के धरती पर लिए गए 24 अवतारों के साथ उस दौरान उनके जीवन की कथा का भावपूर्ण वर्णन है।
12 खंडों के इस ग्रंथ में 335 अध्याय तथा 18 हजार श्लोक हैं। इसके 10वें अध्याय में श्रीकृष्ण का जीवन सार कुछ इस प्रकार वर्णित है,यह समस्त प्राणियों के लिए सांसारिक जीवन जीते हुए ज्ञान तथा मुक्ति का मार्ग दिखाता है।